हिंदी विकास मंच द्वारा संचालित अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड (IHO) एक प्रतिष्ठित और बहुप्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा पारित राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों के अनुरूप किया जा रहा है। इस नीति के अंतर्गत विद्यालयों में भारतीय भाषाओं, विशेषतः हिंदी, के व्यापक प्रचार-प्रसार और सृजनात्मक विकास को प्राथमिकता दी गई है। इसी दृष्टि से कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए यह ओलंपियाड एक सशक्त मंच प्रदान करता है,"यह मंच विद्यार्थियों को न केवल हिंदी भाषा की दक्षता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि उनकी रचनात्मक सोच, तार्किक विश्लेषण और बौद्धिक प्रतिभा का समग्र आकलन भी करता है।"
अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के भीतर हिंदी भाषा के प्रति उत्साह, आत्मीयता और गौरव की भावना को जागृत करना है। यह प्रतियोगिता छात्रों में शुद्ध वर्तनी, रचनात्मक लेखन क्षमता तथा भाषायी आत्मविश्वास को निखारने का कार्य करती है। यह केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक आंदोलन है—जिसका लक्ष्य हिंदी को केवल एक विषय नहीं, बल्कि जीवन के अभिव्यक्ति माध्यम के रूप में स्थापित करना है।
Copyright | Hindi Vikas Manch. All Rights Reserved