हिंदी विकास मंच, दिल्ली सरकार एवं नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत एक शैक्षिक, साहित्यिक एवं सामाजिक गैर-लाभकारी न्यास है, जो राजभाषा हिंदी के संरक्षण, संवर्धन एवं वैश्विक प्रचार-प्रसार के लिए सतत, समर्पित एवं संगठित प्रयासरत है। "मंच का उद्देश्य राजभाषा हिंदी को उसकी सहजता, वैज्ञानिकता और सांस्कृतिक भावनाओं सहित एक समृद्ध भाषा के रूप में प्रतिष्ठित करना है।
हिंदी विकास मंच विगत कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी विषय आधारित ओलंपियाड परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन कर रहा है। मातृभाषा एवं राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं प्रतिष्ठा के लिए कार्य करते हुए मंच स्वयं को गर्वित और कृतज्ञ अनुभव करता है। यह प्रयास मात्र एक भाषा-
आधारित परीक्षा न होकर, सांस्कृतिक चेतना और भाषायी अस्मिता को जाग्रत करने वाला एक सशक्त अभियान है।
मंच का यह दृढ़ विश्वास है कि हिंदी भाषा का सरल, सुगम एवं वैज्ञानिक स्वरूप विद्यार्थियों तक सहज रूप से पहुँचना चाहिए, ताकि वे हिंदी को बोझ नहीं, अभिव्यक्ति की सामर्थ्यशाली भाषा के रूप में अपनाएं। इसी दिशा में हिंदी विकास मंच विद्यार्थियों के बीच व्याकरणीय सजगता, भाषिक रुचि एवं मानक भाषा-प्रयोग के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।
हिंदी विकास मंच का यह प्रयास केवल भाषा शिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, डिजिटल साक्षरता, तार्किक चिंतन, रचनात्मक लेखन और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। मंच का उद्देश्य विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक सीमाओं से आगे ले जाकर उनके शैक्षणिक क्षितिज का विस्तार करना है, ताकि वे आज के प्रतिस्पर्धी वैश्विक परिदृश्य में ज्ञान, आत्मविश्वास एवं भाषिक दक्षता से युक्त होकर आगे बढ़ सकें।
हिंदी विकास मंच का सतत संकल्प यही है कि हिंदी भाषा विद्यार्थियों के लिए केवल एक विषय नहीं, बल्कि उनके व्यक्तित्व, सोच और संस्कारों को दिशा देने वाली एक प्रेरक शक्ति बने—और वे वैश्विक मंच पर एक सशक्त, अभिव्यक्तिपरक एवं संस्कारित नागरिक के रूप में प्रतिष्ठित हो सकें।
Copyright | Hindi Vikas Manch. All Rights Reserved